हॉलीवुड सुपरमॉडल बवर्ली जॉनसन (Beverly Johnson) 70 साल की हैं। इस उम्र में भी एक्ट्रेस एकदम यंग दिखतीं हैं।
उम्र के इस पड़ाव में सुपरमॉडल की फिटनेस देख फैंस हैरान रह गए हैं।
बवर्ली 44 साल की बेटी की मां हैं। वो अपनी बेटी अनन्सा से भी हॉट दिखती हैं।
खुद को फिट रखने के लिए मॉडल कई तरह की डाइट और एक्सरसाइज डेली फॉलो करती हैं।
1970 दशक की सुपरमॉडल बवर्ली जॉनसन ने लॉ की पढाई की है। स्विमिंग का बेहद शौक है।
मॉडल ने एक मैगजीन के इंटरव्यू में बताया वो खुद को मेंटेन रखने के लिए हर रोज योग और कैलोरी कॉउंट का खास ख्याल रखती हैं।