प्रोटीन की कमी को पूरा करते हैं ये शाकाहारी फूड्स


By Farhan Khan06, Sep 2024 12:13 PMjagran.com

प्रोटीन शरीर के लिए बेहद जरूरी

प्रोटीन शरीर में एनर्जी बनाने, हार्मोन रिलीज करने और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

खाएं ये शाकाहारी फूड्स

अगर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी हो गई है, तो ये शाकाहारी फूड्स खा सकते हैं। आइए इन फूड्स के बारे में विस्तार से जानें।

दाल खाएं

मूंग दाल, उड़द दाल, चना दाल, और मसूर दाल, प्रोटीन के बेहतरीन स्रोत हैं। इनमें जरूरी अमीनो एसिड भी होते हैं।

सूप और सब्जी के रूप में करें

अमीनो एसिड प्रोटीन के निर्माण के लिए आवश्यक होते हैं। आप इन दालों का सेवन सूप, करी, या सब्जी के रूप में कर सकते हैं।

नट्स और बीज

नट्स और बीज जैसे बादाम, अखरोट, काजू, सूरजमुखी के बीज, और चिया सीड्स प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं। इनमें हेल्दी फैट्स और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं।

अलग-अलग डिशेज में शामिल

नट्स और बीज को स्नैक के रूप में या अलग-अलग डिशेज में शामिल किया जा सकता है। इसका आपके शरीर पर काफी असर दिखेगा।

साबुत अनाज

साबुत अनाज जैसे क्विनोआ, जौ और ओट्स प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं। इनमें फाइबर और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं।

सोया प्रोडक्ट्स

सोयाबीन और सोया प्रोडक्ट्स जैसे टोफू, टेम्पेह, और सोया मिल्क प्रोटीन के भरपूर होते हैं। इन्हें अलग-अलग डिशेज में शामिल किया जा सकता है।

इन चीजों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com