शरीर से जुड़े ये संकेत भूल से भी न करें नजरअंदाज


By Farhan Khan15, Sep 2024 08:00 PMjagran.com

शरीर में अजीब सी हरकत होना

कभी-कभी हमारे शरीर में अचानक से कुछ अजीब सी हरकत होने लगती हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं।

शरीर से जुड़े ये संकेत न करें नजरअंदाज

हालांकि ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है। आज हम आपको शरीर से जुड़े कुछ इसी तरह के संकेतों के बारे में बताएंगे।

छाती में दर्द

जब छाती में दर्द हो तो इसे एसिडिटी या पेट दर्द न समझें। अगर अचानक छाती में दर्द हो तो डॉक्टर से दिखाएं।

पेशाब में से खून आना

अगर पेशाब में से खून आ रहा है, तो यह यूटीआई और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से संबंधित बीमारियों के संकेत हो सकते हैं।

सांस लेने में तकलीफ

अगर आपको हल्का सा काम करने पर सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो यह लंग इन्फेक्शन और निमोनिया के संकेत हो सकते हैं।

अचानक वजन कम होना

अगर बिना किसी वजह अचानक वजन कम हो, तो यह कैंसर, पेट से संबंधित खतरनाक बीमारी और कई अन्य बीमारियों का संकेत हो सकता है।

बोलने में लड़खड़ाहट

कभी-कभी बोलने में लड़खड़ाहट या धीमापन आ जाता है। यह आपके शरीर में सोडियम के कम होने का संकेत भी हो सकता है।

आंखें चौंधियाना

जब किसी चीज को देखकर आंखें चौंधियाने लगे, तो यह कई बीमारियों का संकेत हो सकता है। यह कमजोर आंखों की निशानी हो सकती है।

इन सभी संकेतों को भूल से भी नजरअंदाज न करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com