हर साल 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो दिल ही दिल में किसी को चाहते हैं और अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं।
प्रपोज डे उन लोगों के लिए भी काफी अहम होता है, जो अपने रिश्ते को अगले पड़ाव तक ले जाना चाहते हैं। ऐसे में अपनी फीलिंग्स बयां करने के लिए हर कोई खास तरीका अपनाना चाहता है।
अगर आप भी इस प्रपोज डे अपनी फीलिंग्स किसी को बताना चाहते हैं, तो ये आइडियाज आपके काम आ सकते हैं। आइए इन आइडियाज के बारे में विस्तार से जानें।
इसके लिए अपने घर या पास के किसी पार्क के आसपास छोटे-छोटे हिंट रखें। जिस जगह आप प्रपोज करना चाहते हैं, वहां तक पहुंचने के रास्त में कुछ पहेलियां या नोट्स छोड़ें।
इनका पीछा करते हुए जब आपका पार्टनर आप तक पहुंचे, तो अंगूठी या फूल के साथ उन्हें अपने दिल की बात कह दें।
इसके लिए आप उन गानों की एक प्लेलिस्ट बनाएं, जो आपके रिश्ते के लिए खास महत्व रखते हों और आपकी फीलिंग्स बताते हों।
जब आप अपने पार्टनर के साथ हों, तो प्लेलिस्ट चलाएं और जैसे ही आखिरी गाना बजे घुटने पर बैठ जाएं और इजहार-ए-इश्क कर दें।
इसके लिए आपको बस अपनी फीलिंग्स और अपने पार्टनर के लिए अपना प्यार एक पेपर में लिखें। आप इस लेटर को उन्हें सीधा किसी गिफ्ट के साथ दे सकते हैं।
किसी शांत, रोमांटिक जगह की तलाश करें और यहां बातचीत करते हुए सही समय पर अपनी फीलिंग्स जाहिर करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com