आप लीडर राघव चड्ढा जल्ह ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं। आज हम आपको राघव चड्ढा की सालियों के बारे में बताएंगे।
राघव और परिणीति की शादी का जश्न शुरू हो गया है। मेहमान उदयपुर पहुंच चुके हैं और शादी की फंक्शन भी शुरू हो गए हैं।
आपको बता दें कि राघव चड्ढा की 4 सालियां हैं। जीजा-साली की बॉन्डिंग सबसे अलग होती है, चलिए मिलते हैं राघव की सालियों से-
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है।
मन्नरा का असली नाम बार्बी हांडा है जो बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में काम कर चुकी हैं।
मीरा चोपड़ा भी राघव चड्ढा की साली साहिबा हैं। मीरा पेशे से एक एक्ट्रेस हैं जो कई सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
मिताली हांडा मन्नरा की छोटी बहन हैं और राघव चड्ढा की साली हैं। मिताली एक फैशन स्टाइलिश हैं।
साथ ही साले साहब की बात की जाए तो परिणीति चोपड़ा के दो भाई हैं सहज और शिवांग चोपड़ा।