भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में दमदार पारी खेली है। शॉ इन दिनों वनडे कप में नॉर्थैम्पटनशर की तरफ से खेल रहे हैं।
पृथ्वी शॉ ने मिडिलसेक्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली।
इस मैच में शॉ 9वें ओवर की चौथी गेंद पर वह आउट हो गए। उनकी टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर कुल 317 रन बनाए।
शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच टी20 के रूप में 25 जुलाई 2023 को खेला था। इससे पहले भी उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा था।
शॉ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा करने की कोशिश कर टीम इंडिया में वापसी की तलाश में हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं।
पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने टेस्ट में 5, वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में 1 मैच खेला है।
इस दौरान पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टेस्ट में 339 और वनडे में कुल 189 रन बनाए। शॉ टेस्ट में 1 शतक लगा चुके हैं।
वहीं अगर हम चौके और छक्के की बात करें, तो पृथ्वी शॉ टेस्ट में 48 चौके और 2 छक्के, वनडे में 32 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।
यह देखने वाली बात होगी कि आगे पृथ्वी शॉ क्या खास कमाल कर पाते हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com