स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का फुलटाइम कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सूर्या को कप्तानी की कमान सौंपी गई है।
सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 43 रनों की जीत दर्ज की। इस सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की।
सूर्या ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है। सूर्या बतौर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। इस मामले में सूर्या ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान 339 रन बनाए हैं। वहीं, हार्दिक ने कप्तान रहते हुए 296 रन बनाए हैं। सूर्या से आगे तीन भारतीय बल्लेबाज हैं।
इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने टी20 में कप्तान के रूप में 1905 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए 1507 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी तीसरे स्थान पर हैं। धोनी ने कप्तान रहते हुए टी20 में 1112 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2 मुकाबलों में बढ़त बना चुकी है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM