Heat Wave में प्रेग्नेंट महिलाएं ऐसे रखें अपना ख्याल


By Farhan Khan04, Jun 2024 05:16 PMjagran.com

भीषण गर्मी

इन दिनों पूरा देश भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। ऐसे में इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने और बिना वजह घर से न निकलने की सलाह दी जा रही है।

हीट स्ट्रोक का खतरा

ऐसे में लोग अगर इन बातों को फॉलो नहीं करते तो बीमार होने के चांसेस बने रहते हैं। जिसमें कि हीट स्ट्रोक होने का खतरा बना रहता है।

गर्भवती महिलाओं पर असर

हीट स्ट्रोक खतरनाक बीमारियों में से एक है, जिसका सबसे ज्यादा शिकार नवजात शिशु, बच्चे, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं होती है।

तापमान तेजी से बढ़ना

कहा जाता है कि हीट स्ट्रोक से शरीर का तापमान तेजी से बढ़ने लगता है, जो गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है।

प्रेग्नेंट महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस दौरान प्रेग्नेंट महिलाएं किस तरह से अपना ख्याल रख सकती है ताकि वो और उनका बच्चा दोनों सुरक्षित रह सकें।

पानी की बोतल साथ रखें

जब भी आप घर से बाहर धूप में निकलें तो अपने साथ हमेशा पानी की बोतल रखें। इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी साथ ही छाछ का भी सेवन करें।

ढीले-ढाले कपड़े पहनें

कोशिश करें कि जब भी घर से बाहर निकलें तो ढीले-ढाले कपड़े ही पहनें। टाइट या चुस्त कपड़े आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

बाहर निकलने से बचें

दोपहर के समय घर से निकलने से बचें क्योंकि इस वक्त तापमान सबसे अधिक होता है। इसके चलते आपको चक्कर भी आ सकते हैं, जो आपके शिशु के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

साथ ही घर के ठंडे स्पेस में रहें। फलों और सब्जियों का खूब सेवन करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com