पूजा हेगड़े बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत अभिनेत्री हैं। जो हिंदी समेत, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय करती हैं।
अपनी एक्टिंग के अलावा डीवा अपने शानदार लुक्स को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं। उनके इंडियन वेस्टर्न हर ऑउटफिट ब्यूटीफुल होते हैं।
आज हम आपको पूजा हेगड़े के लेटेस्ट सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको यंग गर्ल्स स्टाइल करके वेडिंग लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अभिनेत्री मरून कलर के मिरर वर्क पेंट सूट में बेहद कातिलाना नजर आ रही हैं। इसके संग उनके लांग कुंदन झुमके और ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं।
पूजा का येलो क्रिस्टल हैवी वर्क ए लाइन सूट आपके वेडिंग लुक में नूर बढ़ा देगा। इसे पहनकर शादी में बस आप ही चमकेंगी।
आजकल ऐसे फ्रंट कट सूट खूब फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप भी इस शादी के सीजन में इस तरह का साटन फ्रंट कट सूट कैरी कर सकती हैं।
अभिनेत्री के येलो पेप्लम स्टाइल मिरर वर्क सूट में आप हुस्न की मल्लिका नजर आएंगी। वेडिंग सीजन में ये सूट काफी फैशन में रहेंगे।
यदि आप रेड लवर हैं तो आप पूजा हेगड़े के जैसा प्लाजो सूट ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट पहनने के बाद काफी खूबसूरत लुक देते हैं।