पूजा भट्ट ने इन फिल्मों में अपने नाम का ही निभाया रोल


By Priyam Kumari27, Apr 2025 04:04 PMjagran.com

90s की एक्ट्रेस Pooja Bhatt

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपने समय की बेहतरीन हसीनाओं में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में किया था।

Pooja Bhatt की फिल्में

पूजा भट्ट ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में आज हम बात करेंगे पूजा की उन फिल्मों की, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने ही नाम का किरदार निभाया है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

Angaaray Movie

साल 1998 में आई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'अंगारे' में पूजा भट्ट ने पूजा नाम के किरदार की भूमिका निभाई थी। इस फिल्में में वह अक्षय कुमार और नागार्जुन के साथ नजर आईं।

Chaahat Movie

पूजा भट्ट की फिल्म 'चाहत' साल 1996 में रिलीज हुई थी। इसमें एक्ट्रेस ने शाह रुख खान के साथ लीड रोल में नजर आईं। बता दें कि इस फिल्म में भी पूजा ने अपने नाम के ही किरदार में नजर आई थीं।

Kranti Kshetra Movie

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने साल 1994 की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'क्रांति क्षेत्र' में भी पूजा के नाम का ही रोल अदा किया।

Kalloori Vaasal Movie

इस लिस्ट में पूजा की बेहतरीन फिल्म 'कल्लूरी वासल' भी शामिल है। बता दें कि इस फिल्म में भी एक्ट्रेस ने पूजा नाम के किरदार में दिखाई दीं।

Sir Movie

1993 में रिलीज हुई 'सर' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें पूजा भट्ट, नसीरुद्दीन शाह और नवोदित अतुल अग्निहोत्री मुख्य रोल में हैं। बता दें कि फिल्म में पूजा भट्ट ने पूजा के रोल में नजर आईं।

Dil Hai Ke Manta Nahin Movie

पूजा भट्ट की हिट फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' साल 1991 में आई थी। इस फिल्म में भी पूजा ने अपने ही नाम का किरदार निभाया था।

पूजा भट्ट की और फिल्मों के बारे में जानने और पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram