गुजरात की जीत में ये खिलाड़ी साबित हुए गेमचेंजर


By Farhan Khan07, May 2025 11:36 AMjagran.com

मुंबई और गुजरात के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। मंगलवार को आईपीएल का 56वां मुकाबला खेल गया। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ।

गुजरात ने जीता मैच

आईपीएल के इस मैच में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की। टीम ने 156 रन बनाए। वहीं, मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट पर 155 रन बनाए थे।

गुजरात की जीत के गेमचेंजर खिलाड़ी

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो गुजरात की जीत में गेमचेंजर साबित हुए। आइए इन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानें।

शुभमन गिल

गुजरात की जीत के गेमचेंजर खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर टीम के कप्तान शुभमन गिल आते हैं। गिल ने 46 गेंदों पर 43 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।

जॉस बटलर

लिस्ट में दूसरे नंबर पर जॉस बटलर आते हैं। जॉस बटलर गुजरात टाइटंस की ओर से मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों में 30 रन बनाए थे।

शेरफेन रदरफोर्ड

शेरफेन रदरफोर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर के खिलाड़ी है। शेरफेन रदरफोर्ड ने टाइटंस की ओर से मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों में 28 रन बनाए थे।

आईपीएल में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन

आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टीम की बात करें, तो वह टॉप पर बनी हुई है। गुजरात टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेलते हुए 8 में जीत हासिल की।

आईपीएल में आरसीबी का प्रदर्शन

आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरसीबी शामिल है। टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेलते हुए 8 में जीत हासिल की।

आईपीएल 2025 में यह देखना बाकी है कि टीम और कितने रिकॉर्ड्स बनाती है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com