आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। सोमवार को आईपीएल का 54वां मैच खेला गया। यह मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ।
आईपीएल के इस मैच में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की। टीम ने 05 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाएं। वहीं, लखनऊ टीम ने 07 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाएं।
आज हम आपको केएल राहुल के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने दिल्ली टीम के लिए बनाया। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में जानें।
राहुल ने आईपीएल 2025 में 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाए। इसके चलते उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे किए।
केएल राहुल टी20 क्रिकेट में 1000 या ज्यादा चौके जमाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने। इस लिस्ट में पहले नंबर विराट कोहली आते हैं। उन्होंने कुल 1602 चौके जड़े हैं।
अगर हम केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें, तो अब तक उन्होंने कुल 142 मैच खेले हैं। इस दौरान राहुल ने 5064 रन बनाए। यह रन अपने आप में ऐतिहासिक है।
आईपीएल पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो फिलहाल नंबर वन आरसीबी बनी हुई है। टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं और 8 में जीत हासिल की।
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स दूसरे नंबर पर है। पंजाब ने 11 मैचों में से 7 में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।
आईपीएल 2025 में यह देखना बाकी है कि टीम और कितने रिकॉर्ड्स बनाती हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com