SRH vs DC: Playing 11 में होंगे बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका


By Ashish Mishra05, May 2025 02:25 PMjagran.com

IPL 2025

आईपीएल की शुरुआत से ही टीम में कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं कि SRH और DC की Playing 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी?

SRH vs DC के बीच मैच

आज यानी 5 मई को SRH vs DC के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

SRH के कप्तान

यह टीम पैट कमिंस की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद की टीम 10 में से 3 मैच ही जीत सकी है। यह टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर है।

SRH की Playing 11

इस टीम में अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर और मोहम्मद शमी शामिल हो सकते हैं।

राहुल चाहर को मिल सकता है मौका

पैट कमिंस जीशान अंसारी की जगह राहुल चाहर को टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं।

DC के कप्तान

यह टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में हैदराबाद का सामना करेगी। इस टीम में फाफ डु प्लेसिस की जगह एक बार फिर जैक फ्रेजर मैकगर्क को टीम में जगह मिल सकती है।

DC की Playing 11

इस टीम में फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को शामिल किया जा सकता है।

SRH vs DC मैच कहां होगा?

इन दोनों टीमों के बीच मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

पढ़ते रहें

आईपीएल से जुड़ी खबरों को जानने समेत स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ