IPL का सिर्फ एक ही सीजन खेलने वाले खिलाड़ी


By Farhan Khan18, May 2023 01:19 PMjagran.com

आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 का रोमांच चरम पर है और यह सीजन तेजी के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है।

ये खिलाड़ी

ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल के अगले सीजन में मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आए।

सोहेल तनवीर

राजस्थान ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खरीदा था। सोहेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैच में 22 विकेट चटकाए थे।

शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को शाहरुख खान की केकेआर ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था। 35वें मैच में दिल्ली के खिलाफ शोएब तीन ओवर में 4 विकेट चटकाए थे।

मखाया एंटीनी

चेन्नई ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मखाया एंटीनी को अपने खेमे में शामिल किया था। मखाया ने आईपीएल के पहले सीजन के 41वें मैच में कोलकाता के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

शॉन पोलॉक

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था। शॉन पोलॉक ने 13 मैच में 11 विकेट चटकाए और 147 रन बनाए।

स्टेफिन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के लीजेंड खिलाड़ियों में से एक स्टेफिन फ्लेमिंग को चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2008 में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि उनके बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 196 रन ही निकले। 

सौरभ तिवारी  

झारखंड के सौरभ तिवारी ने आईपीएल 2010 में मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 मुकाबलों में 419 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

आईपीएल में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज