प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनी में इस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह


By Farhan Khan06, Aug 2024 11:35 AMjagran.com

वॉशिंगटन सुंदर

पिछले महीने जिंबाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली 4-1 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वॉशिंगटन सुंदर आईसीसी द्वारा जुलाई के लिए प्लेयर आफ द मंथ की दौड़ में हैं।

प्लेयर ऑफ द सीरीज

जिंबाब्वे के विरुद्ध सीरीज में गेंदबाजी से आठ विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।

सुपर ओवर में जीत

वहीं श्रीलंका के विरुद्ध भी वह प्लेयर आफ द मैच रहे, जहां उन्होंने सुपर ओवर में जीत दिलाई थी।

गस एटकिंसन

वहीं वॉशिंगटन सुंदर के अलावा युवा गस एटकिंसन भी इस दौड़ में हैं। एटकिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

22 विकेट लिए

एटकिंसन ने अपनी तेज गेंदबाजी से वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को संभलने का का अवसर नहीं दिया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 22 विकेट लिए।

चार्ली कैसल

सुंदर और एटकिंसन के अलावा स्काटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल भी इस दौड़ में हैं।

नौ वर्ष पुराना रिकार्ड

वनडे में डेब्‍यू करते हुए 7 विकेट लेकर कैगिसो रबादा का नौ वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ा था।

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com