बाथरूम में ये पौधे भूल से भी नहीं रखने चाहिए


By Farhan Khan13, Aug 2024 06:37 PMjagran.com

वास्तु का महत्व

हिंदू धर्म शास्त्र में वास्तु का काफी महत्व है। इसके जरिए आप घर पर सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ा सकते हैं।

घर के रखरखाव में वास्तु का ध्यान

घर निर्माण से लेकर घर का रखरखाव यदि वास्तु के अनुसार किया जाए, तो इससे घर पर सुख-समृद्धि का वास होता है।

बाथरूम में न रखें ये पौधे

आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु के अनुसार बाथरूम में कौन-से पौधे भूल से भी नहीं रखने चाहिए। आइए इन पौधों के बारे में विस्तार से जानें।

मनी प्लांट

मनी प्लांट को बाथरूम में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि बाथरूम ऐसी जगह है,जहां हम गंदे कपड़े धोते हैं और नहाते हैं।

धन-संबंधी समस्याओं का सामना

इसके चलते बाथरूम में मनी प्लांट लगाने से धन-संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

बोनसाई प्लांट

बोनसाई का पौधा बाथरूम लगाने से सौभाग्य कभी भी दुर्भाग्य में बदल सकता है। ऐसे में इसे बाथरूम में लगाने से बचें।

जेड प्लांट

जेड प्लांट बाथरूम भूल से भी न लगाएं। यह पौधा इस जगह के लिए बेहद अनलकी है। आप इसे बाथरूम के अलावा कहीं और लगाएं।

इन 3 पौधों को बाथरूम में नहीं लगाना चाहिए। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com