फरवरी प्यार का महीना कहा जाता है, इस महीने में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक में लोग अपने पार्टनर संग कहीं क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और इसके लिए ट्रिप प्लान करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी वैलेंटाइन वीक को अपने पार्टनर संग यादगार बनाना चाहते हैं तो इन हसीं वादियों को लिस्ट में शामिल करें। यहां पर पार्टनर संग गुजारे लम्हे याद रहेंगे।
वैलेंटाइन में पार्टनर के संग मस्ती का प्लान है और कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो गोवा इसके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है, गोवा में शानदार बीच का नजारा ले सकते हैं और साथ ही यहां पर पार्टी आदि में शामिल होकर वैलेंटाइन को खास बना सकते हैं।
मुंबई को मायानगरी कहा जाता है, यहां बहुत लोगों का जाने का सपना होता है, ऐसे में इस वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर संग मुंबई भी जा सकते हैं, यहां का मौसम बहुत खुशनुमा होता है और शाम के समय बीच का आनंद ले सकते हैं और साथ ही स्ट्रीट फूड आदि को भी ट्राई कर सकते हैं।
यह हिल स्टेशन पर्यटकों की पसंदीदा डेस्टिनेशन है, उत्तराखंड में स्थित इस हिल स्टेशन पर खूबसूरत नजारों के भागीदार बन सकते हैं और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है, ऐसे में अगर वैलेंटाइन के अवसर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुलमर्ग की हसीं वादियां आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
वैलेंटाइन के अवसर पर इस खूबसूरत जगह का दीदार कर सकते हैं, ताजमहल प्यार का प्रतीक है। ऐसे में पार्टनर संग यहां एंजाय कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की यह जगह पर्यटकों की पसंदीदा जगह है, यहां पर पार्टनर संग वैलेंटाइन को यादगार बना सकते हैं। यहां का खूबसूरत वातावरण और हसीं नजारे आपका मन मोह लेंगे।
लाइफस्टाइल और ट्रेवल से संबंधित ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com