दिसंबर-जनवरी में घूमने की बेस्ट जगहें, जन्नत जैसा मिलेगा आनंद


By Farhan Khan21, Dec 2024 01:48 PMjagran.com

दिसंबर और जनवरी का महीना

दिसंबर-जनवरी ये दोनों महीने ऐसे होते हैं, जिसमें हल्की सर्द हवाओं के साथ गुनगुनी धूप रहती है। इस मौसम में लोग वेकेशन की प्लानिंग बनाते हैं।

घूमें ये जगहें

अगर आप भी इन दोनों महीनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगहें आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित होगी। आइए इन जगहों के बारे में जानें।

कोलकाता डेस्टिनेशन

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आप विक्टोरिया महल, हुगली नदी पर क्रूज़, हावड़ा ब्रिज और कालीघाट मंदिर देख सकते हैं।

उदयपुर डेस्टिनेशन

आप राजस्थान में उदयपुर घूमने जा सकते हैं। यह शहर सिटी ऑफ लेक्स के नाम से मशहूर है। लेक पिचोला और जग मंदिर जरूर जाएं।

वाराणसी डेस्टिनेशन

उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी एक बेहद खूबसूरत धार्मिक स्थल है। यहां की गलियां बहुत फेमस है।

बनारसी साड़ी

आपको यहां पर बनारसी साड़ी, कचौड़ी सब्जी, बनारसी पान, बनारसी चाट, लस्सी, घाट, सुबह–ए–बनारस और गंगा आरती आदि देखने को मिलेगी।  

गोवा डेस्टिनेशन

दिसंबर-जनवरी के महीने में गोवा प्लान करने से मौसम सुहाना मिलता है। यहां आपको ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट, समुद्र और बीच देखने को मिलेंगे।

एलेप्पे डेस्टिनेशन

बैकवाटर ऑफ केरल में स्थित एलेप्पे एक बेहद खूबसूरत और नेचुरल साइटसींग डेस्टिनेशन है, यहां शिकारा बोट रोड काफी फेमस है।

दिसंबर-जनवरी में आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com