लगातार काम करते रहने से लोग नीरस रहने लगते हैं और इससे वर्क प्रोडक्टिविटी भी प्रभावित होती है।
ऐसे में लोग शांति की तलाश में ट्रिप प्लान करते हैं, जहां वे काम से छुट्टी लेकर एंजॉय कर सकें।
अगर आप भी अगस्त में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं।
इसे भारत का सबसे ऊंचा फॉल्स माना जाता है। कर्नाटक में स्थित इस वाटरफॉल की ऊंचाई 829 मीटर है। यहां की खूबसूरती देखने लायक है।
मध्य प्रदेश में स्थित यह जगह बहुत खूबसूरत है। यहां की शाम का दीदार देखते बनता है। राज महल, जहांगीर महल, रामराजा मंदिर घूम सकते हैं।
यह शानदार हिल स्टेशन केरल में स्थित है। यहां के झरने, पहाड़, नदियों की सुंदरता आपका मन मोह लेगी।
बारिश के पसंदीदा लोगों के लिए यह सबसे बेस्ट जगह है। मानसून में यहां की सुंदरता देखते बनती है.
बीचों का शहर कहा जाने वाला गोवा मानसून में घूमने के लिए बेस्ट जगह है। बीच के किनारे बैठकर सनसेट देखने का अलग ही मजा है।
लाइफस्टाइल और ट्रेवल से संबंधित ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM