अगस्त में घूमने का बना रहे हैं प्लान, यहां घूमें


By Amrendra Kumar Yadav27, Jul 2023 04:42 PMjagran.com

वर्क प्रोडक्टिविटी

लगातार काम करते रहने से लोग नीरस रहने लगते हैं और इससे वर्क प्रोडक्टिविटी भी प्रभावित होती है।

ट्रिप प्लान

ऐसे में लोग शांति की तलाश में ट्रिप प्लान करते हैं, जहां वे काम से छुट्टी लेकर एंजॉय कर सकें।

कहां जा सकते हैं

अगर आप भी अगस्त में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं।

जोग फॉल्स

इसे भारत का सबसे ऊंचा फॉल्स माना जाता है। कर्नाटक में स्थित इस वाटरफॉल की ऊंचाई 829 मीटर है। यहां की खूबसूरती देखने लायक है।

ओरछा

मध्य प्रदेश में स्थित यह जगह बहुत खूबसूरत है। यहां की शाम का दीदार देखते बनता है। राज महल, जहांगीर महल, रामराजा मंदिर घूम सकते हैं।

मुन्नार हिल स्टेशन

यह शानदार हिल स्टेशन केरल में स्थित है। यहां के झरने, पहाड़, नदियों की सुंदरता आपका मन मोह लेगी।

शिलॉन्ग

बारिश के पसंदीदा लोगों के लिए यह सबसे बेस्ट जगह है। मानसून में यहां की सुंदरता देखते बनती है.

गोवा

बीचों का शहर कहा जाने वाला गोवा मानसून में घूमने के लिए बेस्ट जगह है। बीच के किनारे बैठकर सनसेट देखने का अलग ही मजा है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और ट्रेवल से संबंधित ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM