29 सितंबर 2023 से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है जिसका समापन 14 अक्टूबर को होगा।
यह समय पितरों के लिए समर्पित है। इस दौरान पितरों को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है।
ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं।
तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रख दें। इसके बाद हथेली में गंगाजल लेकर इसे धीरे-धीरे कटोरी में डालें।
इस दौरान पितरों को याद करें और 5 से 7 बार उनका नाम लें। अंत में इस जल का पूरे घर में छिड़काव करें।
गंगाजल का छिड़काव करने से घर से नकारात्मक दूर होती है। ये उपाय रविवार और एकादशी के दिन न करें।
तुलसी की रोजाना पूजा करें, उसमें जल चढ़ाएं। शाम के समय तुलसी पर दीपक जरूर जलाएं।
पूजा के दौरान देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।। मंत्र का जाप करें।
ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।