Pitru Paksha 2023: करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, मिलेगा पितरों आशीर्वाद


By Farhan Khan01, Oct 2023 07:59 PMjagran.com

पितृ पक्ष

29 सितंबर 2023 से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है जिसका समापन 14 अक्टूबर को होगा।

पितरों के लिए समर्पित

यह समय पितरों के लिए समर्पित है। इस दौरान पितरों को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है।

तुलसी से जुड़े उपाय

ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं।

कटोरी में डालें

तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रख दें। इसके बाद हथेली में गंगाजल लेकर इसे धीरे-धीरे कटोरी में डालें।

घर में छिड़काव

इस दौरान पितरों को याद करें और 5 से 7 बार उनका नाम लें। अंत में इस जल का पूरे घर में छिड़काव करें।

नकारात्मक दूर

गंगाजल का छिड़काव करने से घर से नकारात्मक दूर होती है। ये उपाय रविवार और एकादशी के दिन न करें।

पूजा

तुलसी की रोजाना पूजा करें, उसमें जल चढ़ाएं। शाम के समय तुलसी पर दीपक जरूर जलाएं।

मंत्र का जाप

पूजा के दौरान देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।। मंत्र का जाप करें।

सुख-समृद्धि

ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।