अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में न्यूट्रिशन से भरपूर चीजों को शामिल करना जरूरी है। पिस्ता और काजू वाला दूध न सिर्फ टेस्टी होता है, बल्कि यह शरीर को कई पोषक तत्व भी देता है। आइए जानें पिस्ता और काजू का दूध पीने से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं।
पिस्ता और काजू दोनों ही नेचुरल एनर्जी के बहुत अच्छे सोर्स है। इनसे बना दूध पीने से शरीर को एंस्टे ऊर्जा के अच्छे स्रोत हैं। इस दूध को पीने से आप दिनभर एक्टिव रहते हैं।
पिस्ता और काजू का दूध कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो हड्डियों और दांतों को स्ट्रांग बनाते हैं। इसे पीने से ऑस्टियोपोरोसिस की दिक्कत से बचाव होता है।
पिस्ता और काजू में हेल्दी फैट और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इससे हार्ट प्रॉब्लम्स का खतरा कम होता और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।
पिस्ता और काजू के दूध में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन E और बी-कॉम्प्लेक्स होते हैं, जो मेमोरी को तेज करने और ब्रेन हेल्थ को अच्छा करने में मदद करते हैं।
पिस्ता और काजू में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन E होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं और बालों को स्ट्रांग और घना करने में मदद करते हैं।
अगर आप पतले हैं और हेल्दी तरीके से वेट बढ़ाना चाहते हैं, तो पिस्ता और काजू का दूध पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद ऑप्शन है। इसमें हेल्दी फैट और प्रोटीन होते हैं, जो वेट बढ़ाने में मदद करते हैं।
आप भी दूध में पिस्ता और काजू मिलाकर पिएं और खुद को स्वस्थ और ताकतवर बनाएं। इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए jagran.com पढ़ते रहें।