'लापता लेडीज' की एक्ट्रेस फूल कुमारी के स्टनिंग+ट्रेंडिंग ड्रेसेज


By Akshara Verma14, Jun 2025 08:00 PMjagran.com

Nitanshi के स्टनिंग-ट्रेंडिंग ड्रेसेज

बॉलीवुड की टॉप हिट मूवी लापता लेडीज की फूल कुमारी यानी Nitanshi Goel की ड्रेसेज सभी का दिल जीत लेती हैं। आजकल एक्ट्रेस अपने लुक्स और पर्सनैलिटी को लेकर काफी ट्रेंड कर रही हैं।

फिश स्टाइल ड्रेस

एक्ट्रेस इस पिंक कलर की फिश कट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स इस ड्रेस को बोल्ड मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।

स्लिट गाउन

एक्ट्रेस का शिमरी स्लिट गाउन काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। रिसेप्शन या कॉकटेल पार्टी में आप एक्ट्रेस के इस गाउन को बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

यंग गर्ल्स डेट पर पहनने के लिए एक्ट्रेस की इस रेड हॉट ऑफ शोल्डर ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। यह फिगर को काफी एलिगेंट लुक देती है। साथ ही, यह लुक में भी चार चांद लगा रही है।

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस

एक्ट्रेस इस ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में काफी सेसी लग रही है। साथ ही, एक्ट्रेस ने वेवी हेयर स्टाइल के साथ ड्रेस को एलिगेंट लुक दिया है। आप इसे चंकी गोल्डन ज्वेलरी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।

फ्लोरल ड्रेस

महफिल में हाइलाइट होने के लिए आप एक्ट्रेस की इस ड्रेस को पहन सकती हैं। इसका ब्लाउज लुक काफी क्लासी और यूनिक स्टाइल दे रहा है।

हल्टर नेक ड्रेस

रेड कलर की यह हल्टर ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स बर्थडे पार्टी पर प्रिंसेस दिखने के लिए इस आउटफिट को कॉपी कर सकती है।

प्रिंटेड ड्रेस

एक्ट्रेस ने गोल्डन चंकी ज्वेलरी के साथ इस प्रिंटेड ड्रेस को स्टाइल किया है, जो लुक को काफी अट्रैक्टिव और यूनिक बना रही है। आप एक्ट्रेस के आउटफिट को बीच पर पहन सकती हैं।

फुल कुमारी के स्टनिंग आउटफिट्स यंग गर्ल्स का दिल जीत लेते है। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@nitanshigoelofficial)