इन लोगों के लिए नुकसानदायक है बेल का जूस


By Amrendra Kumar Yadav29, Apr 2024 02:39 PMjagran.com

गर्मियों का सीजन

इन दिनों गर्मी का कहर जारी है, जिससे बचाव के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, इसके लिए डाइट में बदलाव करते हैं, जिससे गर्मी के प्रभाव को कम किया जा सके।

बेल का जूस

बेल का जूस गर्मियों से बचाव करता है, इसके सेवन से गर्मियों में चलने वाली गर्म हवा से बचाव होता है और सेहत दुरुस्त रहती है।

ये लोग न करें सेवन

वैसे तो बेल का जूस बहुत फायदेमंद है, लेकिन कुछ लोगों को बेल का जूस नुकसान कर सकता है। ऐसे में इन लोगों को बेल का जूस नहीं पीना चाहिए।

हो सकती है पाचन की समस्या

बेल का जूस पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें फाइबर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। हालांकि अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से गैस, अपच, ब्लोटिंग आदि की समस्या हो सकती है।

हो सकते हैं लूज मोशन

बेल का जूस ज्यादा मात्रा में पीने से लूज मोशन की शिकायत हो सकती है और इसके साथ ही गैस भी फूलने लगती है।

स्टोन की समस्या

वहीं अगर किडनी में स्टोन की समस्या है तब भी बेल का जूस नहीं पीना चाहिए, इससे यह समस्या और अधिक बढ़ सकती है।

डायबिटीज रोगी न करें सेवन

डायबिटीज की समस्या से परेशान लोगों को बेल का जूस न पीने की सलाह दी जाती है, क्योंकि बाहर मिलने वाले जूस में कई बार चीनी अधिक मात्रा में डाली जाती है।

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या

वहीं हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान लोगों को भी बेल का जूस नहीं पीना चाहिए, जो लोग बीपी की दवाई कर रहे हैं, उन्हें बेल का जूस पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

बेल का जूस कई लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है, लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com