इन लोगों के लिए जहर है बथुआ, खाने से होंगे ये नुकसान


By Amrendra Kumar Yadav18, Jan 2024 09:00 PMjagran.com

बथुआ है सर्दियों का प्रिय भोजन

सर्दियों में पाया जाने वाला बथुआ लोग बहुत पसंद करते हैं, इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। कई लोग इसका साग खाना पसंद करते हैं तो वहीं साग के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

पाए जाते हैं कई पोषक तत्व

बथुए में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसमें फाइबर, पोटैशियम, आयरन के साथ-साथ और कई गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

इन लोगों को नहीं करना चाहिए बथुए का सेवन

हालांकि इसके सेवन से कई तरह के शारीरिक लाभ मिलते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए बथुए का सेवन हानिकारक होता है। इन लोगों को बथुए का सेवन नहीं करना चाहिए।

कैल्शियम की कमी पर न खाएं बथुआ

अगर शरीर में कैल्शियम की कमी है तो बथुए का सेवन न करें, कैल्शियम की कमी होने पर भी बथुए का सेवन करने से समस्याओं का कारण बन सकता है।

हो सकती है एलर्जी

बथुए का सेवन जरूरत से ज्यादा करने पर स्किन पर एलर्जी हो सकती है। इसके सेवन से स्किन रैशेज, खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

पाचन तंत्र है कमजोर तो बथुए से करें तौबा

बथुए का सेवन उन लोगों को नहीं करना चाहिए जो पाचन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसके अधिक सेवन से दस्त की शिकायत हो सकती है।

फाइबर की पर्याप्त मात्रा

बथुए में फाइबर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, ऐसे में कमजोर पाचन वाले लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए। डायरिया की समस्या से परेशान हैं तो बथुए का सेवन नहीं करना चाहिए।

प्रेग्नेंसी में बथुआ खाने से बचें

प्रेग्नेंसी के दौरान बथुए का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह काफी गर्म होता है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टर से पूछने के बाद ही करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com