गर्मियों में इन 4 लोगों को नहीं पीना चाहिए सौंफ का पानी


By Farhan Khan26, May 2025 12:40 PMjagran.com

सौंफ होती है हेल्दी

सौंफ खाने में स्वाद और सुगंध बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। हालांकि, इसे माउथ फ्रेशनर भी कहा जाता है, जो मुंह का दुर्गन्ध भी दूर भगाती है। सौंफ हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है।

सौंफ का पानी पीने से क्या होता है?

सौंफ के साथ साथ इसका पानी भी शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है। सौंफ का पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और अर्थराइटिस का दर्द भी कम होता है।

ये लोग न पिएं सौंफ का पानी

सौंफ का पानी इतना फायदेमंद होने के बावजूद कुछ लोगों को यह पानी नहीं पीना चाहिए। आइए जानते हैं कि आखिर किन लोगों को सौंफ का पानी नहीं पीना चाहिए।

सौंफ में मौजूद पोषक तत्व

सौंफ में फाइबर, विटामिन-ए, विटामिन सी, विटामिन-ई, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, नियासिन, राइबोफ्लेविन, फोलेट और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं।

स्तनपान कराने वाली महिलाएं

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सौंफ का पानी पीने से बचना चाहिए क्योंकि इससे शिशु और महिला दोनों की सेहत पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।

खून को पतला करने वाली दवा में

अगर आप खून को पतला करने वाली दवा का सेवन कर रहे हैं, तो ऐसे में सौंफ का पानी न पिएं। सौंफ के बीज में एनेथोल होता है। इससे समस्या बढ़ सकती है।

एलर्जी में पीने से बचें

जो लोग पहले से ही एलर्जी की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें सौंफ का पानी भूल से भी नहीं पीना चाहिए। इससे समस्या विकराल रूप ले सकती है।

लो शुगर लेवल में होता है जहर

लो शुगर लेवल में सौंफ का पानी किसी जहर से कम नहीं माना जाता क्योंकि इसमें शुगर लेवल को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं। बेहतर होगा कि आप न पिएं।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com