इन 3 योजनाओं से देशवासी हो रहे हैं लाभान्वित, कर रहे हैं खूब तरक्की


By Farhan Khan18, Dec 2024 06:23 PMjagran.com

समाज के निचले तबके के लिए योजनाएं

समाज के निचले तबके को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। आज हम तीन ऐसी ही योजनाओं के बारे में बताएंगे।

योजना का लाभ

इन तीनों योजनाओं के दायरे में लगातार विस्तार हो रहा है। इन तीनों योजनाओं का लाभ 75 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को मिल रहा है।

वित्त से जुड़ी योजनाएं

हम आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में बता रहे हैं। ये तीनों योजनाएं वित्त से जुड़ी है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

यह एक वार्षिक जीवन बीमा योजना है। जिसमें हर साल 436 रुपये का प्रीमियम जमा करना होता है और लाभार्थी की मौत पर परिवार को दो लाख रुपये मिलते हैं।

अटल पेंशन योजना

यह एक मासिक पेंशन योजना है, जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद एक से पांच हजार रुपये तक पेंशन मिलती है।

अटल पेंशन योजना के लाभ

इसके अलावा सब्सक्राइबर की मौत होने पर उनके पति या पत्नी को पूरी पेंशन मिलती है। 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र का कोई भी व्यक्ति योजना में नामांकन करा सकता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

यह योजना दुर्घटना बीमा से जुड़ी है। इसमें हर वर्ष 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है। लाभार्थी की हादसे में मौत पर परिवार को दो लाख रुपये मिलते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ

हादसे में आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये की मदद दी जाती है। आपको भी इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।

आप भी इन योजनाओं से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं। बिजनेस से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com