EPF पैसे से चुका रहे हैं होम लोन, तो ध्यान रखें ये बातें


By Farhan Khan18, Dec 2024 07:00 AMjagran.com

होम लोन लेना

कुछ लोग होम लोन लेते हैं, ताकि अपना घर लें सकें। हालांकि होम लोन की अवधि काफी लंबी होती है।

EPF के पैसों से होम लोन चुकाना कैसा है?

आज हम आपको बताएंगे कि EPF के पैसों से होम लोन चुकाना कैसा है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

EPF से होम लोन से जुड़ी बातें

आप EPF से होम लोन चुका सकते हैं लेकिन आपको इन बातों पर ध्यान देना चाहिए। ताकि किसी प्रकार का डाउट न रहें।

रकम का इस्तेमाल लोन के प्री-पेमेंट के लिए करें

अगर आपके होम लोन की ब्याज दर EPF पर मिल रही ब्याज दर से अधिक है, तो आप इस रकम का इस्तेमाल लोन के प्री-पेमेंट के लिए कर सकते हैं।

EPF के पैसों से होम लोन चुकाए

अगर आप युवा हैं और अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं, तो आप EPF के पैसों से होम लोन चुकाने का विकल्प चुन सकते हैं।

पैसा निकालने से पहले एक बार सोचें

EPF आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग का अहम हिस्सा रहता है, इसलिए वहां से पैसे निकालने से पहले आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए।

EPFO की वेबसाइट विजिट करें

होम लोन के लिए EPF से पैसा निकालने के लिए आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर प्रोसेस देख सकते हैं।

EPF के पैसों से होम लोन चुकाते समय इन बातों को ध्यान में रखें। बिजनेस से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com