पीपल के ये उपाय करने से भरा रहेगा धन का भंडार


By Ashish Mishra26, Jul 2024 02:09 PMjagran.com

पीपल का पेड़

सनातन धर्म में पीपल के पेड़ का विशेष महत्व होता है। इस पेड़ की पूजा करने से परेशानियां दूर होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि धन के लिए पीपल के कौन से उपाय करने चाहिए?

देवताओं का वास

पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु और ब्रह्मा का वास रहता है। इस पेड़ की पूजा करने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होने लगता है और सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

धन की कमी

अक्सर लोग धन की कमी का सामना करते रहते हैं। ऐसे लोगों को पीपल से जुड़े उपाय करने चाहिए। इन उपायों को करने से धन की कमी दूर होती है।

पीपल के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ

शनिवार या मंगलवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से शत्रु परास्त होने लगते हैं।

पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करें

जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करना चाहिए। इसके बाद नियमित शिव जी की पूजा करें। ऐसा करने से संकट दूर होने लगते हैं।

धन प्राप्ति के उपाय

धन की कमी को दूर करने के लिए पीपल के पत्ते पर हल्दी और दही से 'ॐ हं हनुमते नमः' लिखकर पूजा करें। इसके बाद पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर दें।

पीपल के नीचे दीपक जलाएं

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को आशीर्वाद देती हैं।

पीपल का पौधा लगाएं

कुंडली में ग्रहों की स्थिति को शांत करने के लिए पीपल का पौधा लगाएं। इससे घर में सुख-शांति का आगमन होता है और दुखों से छुटकारा मिलता है।

पढ़ते रहें

धन की कमी को दूर करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ