जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए शिव जी की पूजा करना चाहिए। आइए जानते हैं कि महिलाओं को शिवलिंग स्पर्श करना चाहिए या नहीं?
देवी-देवताओं की पूजा करते समय कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। पूजा के समय गलती करने से फल नहीं मिलती है और भगवान नाराज होने लगते हैं।
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। वहीं, महिलाओं के मन में सवाल रहता हैं कि वह शिवलिंग को स्पर्श कर सकती हैं या नहीं?
ज्योतिष शास्त्र में महिलाओं को शिवलिंग स्पर्श करना वर्जित बताया गया है। हालांकि, शिवलिंग को नंदी मुद्रा में स्पर्श कर सकती हैं।
इसमें नंदी की मुद्रा में विराजमान होकर तर्जनी और अनामिका उंगलियों को सीधा रखें और बीच की उंगलियों को अंगूठे से जोड़ लें। इस मुद्रा में पूजा करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं।
नंदी मुद्रा में शिव जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति की मनोकामना पूरी होने लगती हैं।
शिवलिंग की पूजा करते समय श्री शिवाय नम: मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है। इस मंत्र के जाप से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखने लगता है।
शिव जी के नंदी मुद्रा में पूजा और मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को कार्य में सफलता मिलती है। इसके साथ ही, व्यापार करने वाले लोगों की तरक्की होती है।
पूजा-पाठ की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ