Patna में इस जगह मिला सैकड़ों वर्ष पुराना शिव मंदिर, उमड़ा भक्तों का सैलाब


By Ashish Mishra11, Jan 2025 06:00 AMjagran.com

पटना में शिव मंदिर

बिहार के प्राचीन पाटलिपुत्र में कई ऐतिहासिक जगहें हैं। कई प्राचीन जगहें जमीन में दब चुकी हैं। आइए जानते हैं कि पटना में जमीन में दबा शिव मंदिर कितने वर्ष पुराना है?

प्राचीन शिव मंदिर

पटना शहर के आलमगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर स्थित डॉ. नारायण बाबू में मिट्टी में दबा शिव मंदिर मिला है। इसके बाद भक्त दर्शन करने से पहुंच रहे हैं।

मिट्टी के टीले में था मंदिर

अशोक सम्राट के कालखंड से जुड़े कुम्हरार के पास मठ में मिट्टी का टीला ढह गया था। इस टीले के नीचे शिव मंदिर के अवशेष मिले हैं।

मठ से जुड़ा है शिव मंदिर

स्थानीय निवासी उमाशंकर प्रसाद के अनुसार, यह मठ प्राचीनकाल से है। इस मठ के एक हिस्से में मिट्टी का ढेर था, जिसका एक हिस्सा धंस गया।

शिवलिंग पर बनी है नक्काशी

प्राचीन शिव मंदिर में मिले शिवलिंग पर प्राचीन काल के नक्काशी बने हुए हैं। सैकड़ों वर्ष पुराने ढ़ाचे को को हटाने के बाद यह शिवलिंग चमकीला दिख रहा है।

शिवलिंग पर की गई सजावट

प्राचीन मंदिर मिलने के बाद लोग शिवलिंग को अच्छे से सजा दिया गया है। शिव मंदिर मिलने की सूचना मिलते ही दूर-दूर से लोग जल और दूध लेकर दर्शन के लिए आ रहे हैं।

दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

पटना शहर के आलमगंज में शिव मंदिर मिलने की बात सुनते ही लोग दूर-दूर दर्शन करने के लिए आने लगे। इस मंदिर में भक्तों का भीड़ उमड़ गई है।

मंदिर की हुई साफ-सफाई

स्थानीय लोगों ने बताया कि शिव मंदिर मिलने की सूचना मिलते ही परिसर की साफ-सफाई की गई। काले पत्थर से बना मंदिर का ढांचा अच्छा दिख रहा है।

पढ़ते रहें

देश के प्राचीन मंदिरों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ