Kajal Aggarwal जैसी साड़ियां पहनें, महफिल में टिक जाएंगी सबकी नजरें


By Akshara Verma30, Jan 2025 04:27 PMjagran.com

Kajal के फैशनेबल साड़ी लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kajal Aggarwal अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशनेबल लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। अगर आप महफिल में स्पॉट लाइट बनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की साड़ियों को ट्राई करें।

डिजाइनर ब्लैक साड़ी

लड़कियों पर ब्लैक साड़ी काफी खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस की इस साड़ी को यंग गर्ल्स शादी में डार्क मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

प्रिंटेड नेट साड़ी

यह प्रिंटेड येलो साड़ी स्टाइलिश के साथ ग्लैमरस लुक दे रही है। आप इस साड़ी को ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ पहनकर शादी में स्पॉट हॉट बन सकती हैं।

प्लेन साड़ी के साथ स्टाइलिश बॉर्डर

Kajal Aggarwal की इस प्लेन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, एक्ट्रेस का नेकलेस लुक में चार चांद लगा रहा है। आप ऐसी साड़ी को पहनकर स्टाइलिश के साथ-साथ स्लिम लग सकती हैं।

सिंपल साड़ी लुक

आप डिसेंट और अट्रैक्टिव लुक के लिए एक्ट्रेस की इस साड़ी को हैवी इयररिंग और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।

रफल साड़ी

अभिनेत्री इस लाइटवेट और खूबसूरत कलर की रफल साड़ी में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस साड़ी का बॉर्डर शिमरी के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव भी हैं।

कॉटन साड़ी

आप एक्ट्रेस की मल्टी कलर साड़ी को कॉलेज पार्टी में पहनकर खूबसूरत लुक कैरी कर सकती हैं। साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए डिजाइनर ज्वेलरी बेस्ट ऑप्शन है।

डिजाइनर पेस्टल साड़ी

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस की पेस्टल कलर साड़ी को शादी के साथ कॉकटेल पार्टी में भी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक से मैचिंग के खूबसूरत झुमके कैरी की हुए है।

महफिल में सबको अपना दिवाना बनाने के लिए आप एक्ट्रेस की साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@kajalaggarwalofficial)