पार्टी में दिखेंगी सबसे हटके, कैरी करें Diana Penty के ये इयररिंग्स


By Akshara Verma30, Jan 2025 03:31 PMjagran.com

Diana के क्लासी इयररिंग्स

क्या आप पार्टी में एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए मॉडर्न और स्टाइलिश इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं, तो आज हम आपको Diana Penty के रॉयल कलेक्शन लेकर आए है, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

अट्रैक्टिव लॉन्ग इयररिंग

क्लासी और रॉयल लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन अट्रैक्टिव लॉन्ग इयररिंग को शादी में लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद अट्रैक्टिव लुक देते है।

सिल्वर झुमके

शादी या पार्टी में खूबसूरत और रॉयल लुक लेने के लिए आप साड़ी के साथ एक्ट्रेस के इन सिल्वर कलर के झुमको को पेयर कर सकती हैं। यह आपको रॉयल लुक देंंगे।

अट्रैक्टिव इयररिंग्स

क्लासी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्ट्रेस के ये गोल्डन कलर के शॉर्ट और डिजाइनर इयररिंग बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैं।

टियर ड्रॉप इयररिंग्स

एक्ट्रेस के यह इयररिंग्स आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। इसे आप किसी भी फंक्शन, त्योहार के साथ-साथ अपनी डेट पर जिन्स टॉप का साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

स्टड इयररिंग्स

यंग गर्ल्स ट्रेडीशनल आउटफिट्स को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस के इन स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल और स्टाइलिश लुक देते है। आप इन्हें साड़ी के साथ कैरी करके अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।

डेंगल इयररिंग

एक्ट्रेस के लंबे खूबसूरत डेंगल इयररिंग्स देखने में बेहद एलिगेंट लग रहे है। आप इन इयररिंग को पार्टी में पहनकर पडोसनो के होश उठा सकती हैं।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

Diana के ये इयररिंग्स देखने में खूबसूरत लग रहे है। आप सिंपल और डिसेंट आउटफिट्स के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी करके मेहफिल की स्पोर्ट लाइट बन सकती हैं। यंग गर्ल्स इस डिजाइन के इयररिंग्स को पहनना बेहद पसंद करती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@dianapenty)