पार्टी में पहनें अनुष्का और अवनीत के हॉट लुक्स


By Akshara Verma06, May 2025 08:00 AMjagran.com

इंडस्ट्री की फेमस क्वींस की सेसी ड्रेसेज

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की फेमस क्वींस यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी है। दोनों एक्ट्रेसेज की स्टाइलिश पार्टी वियर ड्रेसेज हर इवेंट के लिए परफेक्ट ऑप्शन होती है। आइए स्टोरी पर नजर डालते हैं।

डिजाइनर नूडल स्ट्रैप ड्रेस

Avneet Kaur ने मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ डिजाइनर नूडल स्ट्रैप ड्रेस वियर की है, जिसमें वह कमल की लग रही है। आप बोल्ड मेकअप के साथ बर्थडे पार्टी में गॉर्जियस दिखने के लिए ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं।

ब्लेजर ड्रेस

Anushka Sen ने स्टाइलिश नेट बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ ब्रालेट टॉप और ब्लेजर स्टाइल किया है। आप ऑफिस के प्रोफेशनल इवेंट में हॉट दिखने के लिए एक्ट्रेस के लुक को ट्राई करें।

स्टाइलिश स्कर्ट और ब्लेजर लुक

वाइन कलर के इस आउटफिट में अवनीत हॉट लग रही है। यंग गर्ल्स सेसी लुक के लिए कर्ली हेयर स्टाइल के साथ एक्ट्रेस से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

हल्टर नेक गाउन

अनुष्का ने हॉफ टाई हेयर स्टाइल के साथ डबल शेड वाले हल्टर नेक गाउन को कैरी किया है। रिसेप्शन पार्टी में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

स्लिट ड्रेस

ब्ल्यू कलर की इस स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस सेसी और हॉट लग रही है। यह ड्रेस क्लब पार्टी में हाइलाइट होने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप ड्रेस को न्यूड मेकअप और वेवी हेयर स्टाइल के साथ पहनें।

शॉर्ट ब्लैक ड्रेस

बर्थडे पर क्लासी और सेसी लुक के लिए एक्ट्रेस की यह ब्लैक शॉर्ट ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल ड्रेस के लुक में चार चांद लगा रहा है।

स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस

स्टाइलिश व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस हॉट और सेसी लग रही है। अगर आप क्लब पार्टी में गॉर्जियस दिखने के लिए अट्रैक्टिव ड्रेस की तलाश कर रही हैं, तो एक बार एक्ट्रेस की ड्रेस को जरूर ट्राई करें।

यंग गर्ल्स पार्टी और फंक्शन में ग्लैमरस के साथ सेसी लुक के लिए इन दोनों एक्ट्रेसेज की ड्रेसेज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@anushkasen0408, @avneetkaur_13)