परिवर्तिनी एकादशी के दिन बिल्कुल भी न करें ये काम


By Shivani Singh05, Sep 2022 04:19 PMjagran.com

कब है परिवर्तिनी एकादशी

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस साल 6 सितंबर को पड़ रही है।

भगवान विष्णु लेते हैं करवट

आषाढ़ माह से शुरू हुआ चतुर्मास के दौरान पाताल लोक में क्षीर निंद्रा में वास कर रहे भगवान विष्णु इस दिन करवट बदलते हैं, इसलिए इसका नाम परिवर्तिनी एकादशी है।

इन नामों से भी जानते हैं

परिवर्तिनी एकादशी को जलझूलनी एकादशी, पद्म एकादशी के नाम से भी जानते हैं।

चावल का सेवन न करें

एकादशी के दिन चावन के सेवन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन चावल का सेवन करने से व्यक्ति का अगला जन्म रेंगने वाले जीवन के रूप में होता है।

क्रोध करने से बचें

एकादशी के दिन गुस्सा बिल्कुल नहीं करना चाहिए और हर तरह के लड़ाई-झगड़े से दूर रहना चाहिए।

ब्रह्मचर्य का करें पालन

एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा करना चाहिए। इस दिन ब्रह्मचर्य का पूरा पालन करना लाभकारी साबित होगा।

मांस-मदिरा से रहें दूर

एकादशी के दिन मांस मदिरा का बिल्कुल भी नहीं सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन तामसिक भोजन यानी लहसुन, प्याज का भी सेवन करने से बचना चाहिए।

झूठ न बोले

परिवर्तिनी एकादशी के दिन आत्मा और मन की शुद्धि के साथ भगवान विष्णु का ध्यान करना चाहिए। इसलिए आज के दिन किसी का दिल न दुखाएं और न ही किसी तरह का झूठ बोलना चाहिए।