पंड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस के हॉट लुक्स


By Priyam Kumari18, May 2025 10:00 AMjagran.com

पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस

स्टार प्लस के शो पांड्या स्टोर की फेमस एक्ट्रेस शाइनी दोशी अपने हॉट लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

Shiny Doshi का फैशन

एक्ट्रेस शाइनी दोशी का फैशन और स्टाइल दोनों काफी शानदार है। एक्ट्रेस की सादगी और बोल्ड लुक्स का हर कोई दीवाना है।

Shiny Doshi के हॉट लुक्स

शाइनी दोशी वेस्टर्न हो या फिर इंडियन हर आउटफिट में स्टाइलिश नजर आती हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के सेसी लुक्स पर।

बिकिनी लुक

एक्ट्रेस का ये बिकिनी लुक काफी खूबसूरत है। इस फोटो में उन्होंने बिकनी के साथ लॉन्ग स्कर्ट स्टाइल की है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को बीच या पूल पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।

वन शोल्डर लुक

पांड्या स्टोर फेस एक्ट्रेस ब्लैक कलर की वन शोल्डर ड्रेस में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस तरह की ड्रेस पार्टी या डेट के लिए यंग गर्ल्स आइडिया ले सकती हैं।

साड़ी लुक

एक्ट्रेस पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं।

शॉर्ट लुक

शाइनी दोशी को शॉर्ट ड्रेस पहनना बहुत पसंद है। अगर आप भी उनमे से हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करना न भूलें।

मिडी लुक

किसी खास मौके के लिए आउटफिट की तलाश में हैं, तो शाइनी की तरह ही मिडी ड्रेस पहनकर लाइमलाइट बटोर सकती हैं।

शाइनी दोशी के इन लुक्स को कॉपी करके महफिल की जान बन सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@shinydoshi15)