ब्रा के साथ हर महिला का लव-हेट जैसा रिलेशन होता है। ब्रा महिलाओं के बॉडी के आकार को बेहतर बनाने में मदद करता है।
सही पार्टी वियर ब्रा चुनना जितना जरूरी है, उतना ही वर्कआउट वियर भी। ऐसे में सही स्पोर्ट्स ब्रा स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि आरामदायक भी होना चाहिए।
कई बार महिलाएं गलत ब्रा का चुनाव कर लेती हैं, जिससे उनका परेशानी होने लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं सही स्पोर्ट्स ब्रा चुनने के आसान तरीकों के बारे में।
स्पोर्ट्स ब्रा हर साइज का मिल जाएगा, लेकिन आप डेली वियर साइज के हिसाब से ही स्पोर्ट्स ब्रा का चुनाव करें। अगर आप ऑनलाइन ब्रा खरीद रही हैं, तो साइज चार्ट पर ध्यान दें।
स्पोर्ट्स ब्रा कई तरीके के बनावट में आती है। ऐसे में आप अपनी एक्टिविटी के हिसाब में बनावट का चुनाव करें।
स्पोर्ट्स ब्रा खरीदते समय एडजेस्टेबल स्ट्रैप का ध्यान रखें। कई स्पोर्ट्स ब्रा में एडजेस्टेबल स्ट्रैप भी आते हैं, जो बैक साइड पर भी ऑप्शन होता है।
स्पोर्ट्स ब्रा तीन टाइप के होते हैं। यह हाई, मीडियम या लो लेबल के होते हैं। हाई इम्पैक्ट वाले वर्कआउट के लिए होते हैं और लो इम्पैक्ट वाले ज्यादा भागने के लिए नहीं होता।
अगर आप स्पोर्ट्स ब्रा खरीदने जा रही हैं, तो मटेरियल का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही, ऐसी ब्रा लें जो कम्फर्टेबल तो हो और पसीना भी सोख लें।
इन टिप्स की मदद से आप भी आसानी से स्पोर्ट्स ब्रा खरीद सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva