बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए बनाएं ये हेयर स्टाइल


By Akshara Verma13, May 2025 04:00 PMjagran.com

Aditi के शानदार हेयर स्टाइल

आउटफिट को गॉर्जियस लुक देने के लिए आप बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari के इन 7 खूबसूरत हेयर स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए नजर डालते हैं।

हाफ टाई हेयर स्टाइल

यह हेयर स्टाइल बनाने में काफी ईजी होता है। आजकल सभी लड़कियां हर आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हाफ टाई को बनाती हैं।

वेट हेयर स्टाइल

आजकल यह हेयर स्टाइल ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेट लुक दिया हुआ है, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

रोप पोनीटेल

आप अपनी ड्रेस को मॉडर्न लुक देने के लिए एक्ट्रेस के इस पानी हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

लो बन हेयर स्टाइल

रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह आपकी साड़ी को लहंगे में चार चांद लगा देगा।

लाइट कर्ली वेव्स

एक्ट्रेस के बालों में कर्ली वेव्स हमेशा ही बहुत सुंदर लगते हैं। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में क्लासी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

हाफ-टाई पोनी हेयरस्टाइल

लड़कियां आउटफिट के लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हाफ-टाई हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। साथ ही, आजकल यह हाफ-टाई हेयरस्टाइल बेहद फेमस भी है।

पोनी हेयर स्टाइल

Aditi ने स्टाइलिश ड्रेस के साथ पोनी हेयर स्टाइल कैरी किया है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। आप ऑफिस और कॉलेज में आउटफिट को हाइलाइट करने के लिए इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

Aditi Rao Hydari जैसी स्टाइलिश हेयरस्टाइल करके सबको बनाएं अपना दिवाना। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@aditiraohydari)