इस वीकेंड भूलकर भी मिस न करें ये Web Series


By Priyam Kumari26, Jun 2025 12:33 PMjagran.com

OTT की फेमस सीरीज

ओटीटी लवर्स को मूवीज और वेब सीरीज का क्रेज होता है। वह अक्सर वीकेंड पर मजेदार बनाने के लिए फिल्म या वेब सीरीज सर्च करते हैं।

वीकेंड के लिए सीरीज

अगर आप भी इस वीकेंड को धमाकेदार बनाने के लिए वेब सीरीज ढूंढ रहे हैं, तो इन सीरीज को मिस करना न भूलें।

Rana Naidu Series

राणा नायडू जबरदस्त एक्शन वेब सीरीज है, जिसे आप इस वीकेंड के लिए चुन सकते हैं। यह आपको नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिल जाएगी।

Mismatched Series

अगर आप रोमांटिक-ड्रामा से भरपूर कुछ ढूंढ रहे हैं, तो डिंपल और ऋषि की मजेदार कहानी यानी मिस मैच को जरूर देखें।

Panchayat Series

इस वीकेंड परिवार के साथ डबल धमाल करना चाहते हैं, तो प्राइम वीडियो की सबसे बेस्ट सीरीज पंचायत को देखना न भूलें।

Mirzapur Series

पंकज त्रिपाठी की दमदार और थ्रिलर मिर्जापुर ओटीटी की बेस्ट सीरीज में से एक है। प्राइम वीडियो पर इसे देखकर दिन को शानदार बनाएं।

The Family Man Series

मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन की क्रेज हर ओटीटी लवर को है। इसलिए आप भी इसे एक बार जरूर देखें।

Heeramandi Series

अगर आप संजय लीला भंसाली की फिल्म या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो हीरामंडी को मिस करना न भूलें।

मनोरंजन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb