अपने डांस मूव्स से सबका दिल धड़का देने वाली सपना चौधरी का सूट कलेक्शन भी बेहद शानदार है।
विंटर्स में डीवा का ये ब्लू एंड पिंक वेलवेट सूट आपके लुक में चार चाँद लगा देगा।
एक्ट्रेस का ये ब्लू सिल्क सूट लुक भी बेहद खूबसूरत है।
सपना का ये ग्रीन पेंट सूट लुक भी किसी छोटे फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
डीवा का ये फ्लोरल प्रिंट येलो सूट किसी को भी खूबसूरत लुक देगा।
सपना चौधरी का ये येलो फूल पंजाबी सूट लुक आप लोहड़ी फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं।
डिवा इस रेड एंड ब्लैक कॉटन सूट में बेहद ब्यूटीफुल दिख रही हैं।