Panchayat की खुशबू रियल लाइफ में है स्टाइल Queen


By Priyam Kumari30, Jun 2025 11:00 AMjagran.com

पॉपुलर सीरीज Panchayat 4

ओटीटी प्लेटफॉर्म की फेमस वेब सीरीज पंचायत 4 की धूम मची हुई है। इस सीरीज में कलाकारों की एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है।

पंचायत की भोली-भाली एक्ट्रेस

पंचायत में विकास की पत्नी खुशबू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं।

Tripti Sahu के लुक्स

एक्ट्रेस तृप्ति साहू अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नए लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक्स पर।

प्रिंटेड लुक

पंचायत की खुशबू प्रिंटेड मिडी ड्रेस में स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस फोटो में उन्होंने ट्रेंडी हैंडबैग कैरी किया है, जो लुक को शानदार बना रहा है।

साड़ी लुक

तृप्ति साहू साड़ी में भी ब्यूटीफुल दिखाई देती हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी कैरी की है, जिसके साथ ऑक्सीडाइज इयररिंग्स पहना है।

बॉडीकॉन लुक

व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में पंचायत की खुशबू ग्लैमरस क्वीन लग रही हैं। उनका ये लुक पार्टी या डेट के लिए बेस्ट है।

जींस लुक

तृप्ति साहू का हर एक लुक फैंस को खूब पसंद आता है। इस तस्वीर में उन्होंने कॉप के साथ जींस कैरी किया है।

मिडी लुक

अगर आप समर में कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक्ट्रेस के जैसी मिडी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

तृप्ति साहू के इन लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@imtriptisahu)