गर्मियों में ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाने से शरीर में कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। यह शरीर के लिए काफी हेल्दी और लाभदायक होते हैं। परंतु, इन्हें गर्मियों में ज्यादा खाने से कई तरह के नुकसान होते हैं। आइए जानते हैं।
क्या आप जानते हैं ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाने से पाचन तंत्र पर दबाव पड़ सकता है, जिसके कारण पाचन तंत्र में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। गर्मियों में इन्हें खाने से पेट फूलना, गैस और अपच जैसी दिक्कत होने लगती हैं।
ड्राई फ्रूट्स में फाइबर की मात्रा काफी अच्छी पाई जाती है, लेकिन ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से धीरे-धीरे कब्ज की समस्या होने लगती है।
ड्राई फ्रूट्स में अधिक कैलोरी पाई जाती है, जिससे वजन धीरे- धीरे काफी बढ़ने लगता हैं। आप वजन को कंट्रोल करने के लिए इसका सेवन कम से कम किया करेँ।
ड्राई फ्रूट्स में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा अधिक पाई जाती है, जिससे धीरे-धीरे ब्लड शुगर के लेवल में तेजी से बढ़ोतरी होने लगती हैं। आप जरूरत से ज्यादा गर्मियों में इनका सेवन कम करें।
ड्राई फ्रूट्स वैसे ही खाने में काफी गर्म होते हैं, जो शरीर और त्वचा को नुकसान देते हैं। इन्हें ज्यादा खाने से शरीर में एलर्जी होने लग सकती है, जो त्वचा के लिए बेहद खराब है।
ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाने से शरीर में गर्मी की समस्या बढ़ सकती है, जिससे चेहरे और त्वचा पर दाने और छाले जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाने से आपको इन समस्याओं का सामना कर पड़ सकता हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva and FreePik