अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 स्ट्रीम हो गया है। इस सीरीज को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
सचिव जी के अलावा इस सीरीज की रिंकी भी काफी ज्यादा लाइमलाइट में आने लगी है। पंचायत की रिंकी का असली नाम संवीका है।
आज हम आपको पंचायत की सीधी-साधी रिंकी के हॉट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक एक्ट्रेस का हर लुक शानदार होता है।
संवीका के पास हर तरह के आउटफिट का कलेक्शन है। इस तरह की हाई थाई स्लिट ड्रेस को आप पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
संवीका का ये सेक्विन आउटफिट पार्टी के लिए परफेक्ट है। डीप नेक ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ज्यादा हॉट लग रही हैं।
अगर आप ऑफिस पार्टी के लिए शानदार आउटफिट सर्च कर रही हैं तो आप संवीका की तरह ही को-ऑर्ड सेट को स्टाइल कर सकती हैं।
फैशन सेंस के मामले में संवीका किसी से भी कम नहीं हैं। वेस्टर्न से इंंडियन तक संवीका हर आउटफिट में हुस्न की मल्लिका लगती हैं।
सोशल मीडिया की बात की जाए तो संवीका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 275000 लोग फॉलो करते हैं।