'बैचलर पार्टी' में दिखेंगी Hot, पहनें Palak Tiwari की सेसी ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay27, Apr 2024 03:23 PMjagran.com

स्टार किड पलक तिवारी

पलक तिवारी इंडस्ट्री की फेमस स्टार किड हैं। जो कि टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं। पलक महज 23 साल की उम्र में इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बना चुकी हैं।

पलक तिवारी पॉपुलैरिटी

आज पलक कई म्यूजिक वीडियो के साथ सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं।

पलक तिवारी फैशन सेंस का जलवा

अभिनेत्री एक्टिंग और अपनी फिटनेस खूबसूरती के अलावा फैंस को स्टाइलिश फैशन सेंस से भी दीवाना बनाए रहती हैं।

पलक तिवारी सेसी ड्रेसेज

आज हम आपको डीवा की सेसी ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपनी दोस्त की बैचलर पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

पलक फ्लोरल शार्ट ड्रेस

पलक इस मल्टीकलर फ्लोरल सेक्विन शार्ट ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही हैं। ये लुक आपकी पार्टी में महफिल लूट लेगा।

पलक ग्लिटरी पेंट-सेट

आप यदि बैचलर पार्टी में खुद को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं। तो डीवा के ग्रे ग्लिटरी पेंट वर्क क्रॉप टॉप और जैकिट को भी ट्राई कर सकती हैं।

पलक सेक्विन गाउन

अभिनेत्री का ऑरेंज ब्लैक सेक्विन नूडल स्ट्रैप गाउन आपको बेहद ग्लैमरस लुक देगा। जिसे देख आपकी सहेलियां जल उठेंगी।

पलक स्कर्ट-टॉप

पलक पिंक कलर की बॉडीकॉन मिनी स्कर्ट क्रॉप टॉप और शार्ट ब्लेजर में काफी स्मार्ट लग रही हैं। आप चाहे तो इसे भी ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ