पलक बेहद क्यूट हैं। अगर आप पलक के जैसे फोटो में क्यूट दिखना चाहती हैं तो इस पोज को ट्राई कर सकती हैं।
सूरज की रोशनी जब चेहरे पर पड़ती है तो फोटो और अच्छी आती है, उस समय आप ऐसे पोज कर सकते हैं।
आपको भी पलक की तरह सूट पहनना पसंद है तो आप दुपट्टे के साथ इस तरह पोज कर सकती हैं।
अगर आपको फोटो में नजाकत दिखानी है आप पलक के इस पोज से आइडिया ले सकती हैं।
अपने हर पल को एन्जॉय करना चाहिए और इसके लिए आप कुछ इस तरह के पोज ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप फोटो में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो पलक के इस पोज को आप ट्राई कर सकती हैं।
जब हम किसी कैफे में चाय या कॉफी पीने जाते हैं तो पोज समझ नहीं आते। तब आप पलक का यह पोज कर सकते हैं।
जब आप बहुत खुश होते हो तो विक्ट्री पोज तो बनता ही है। अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए आप यह पोज कर सकते हैं।