लंबी लड़कियां Kriti Sanon की रेड ड्रेसेज में दिखेंगी पटाखा


By Shradha Upadhyay30, May 2024 10:00 AMjagran.com

हिट और हॉट अभिनेत्री कृति सेनन

कृति सेनन बॉलीवुड की हिट और हॉट अभिनेत्री हैं। जो कि अबतक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। कृति अपने हर रोल में फिट बैठती हैं।

बोल्डनेस का जलवा

अभिनेत्री अपने बोल्ड लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचाए रहती हैं। उनके किसी भी लुक से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाते हैं।

कृति सेनन रेड ड्रेसेज

आज हम आपको कृति सेनन की रेड ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें लंबी लड़कियां कैरी करके खुद को किलर लुक दे सकती हैं।

हॉट स्कर्ट-टॉप लुक

हाल में एक्ट्रेस ने रेड कलर की बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ लांग टॉप लुक में अपने हॉट अंदाज से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इसके साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप टच दिया है।

बोल्ड हाई नेक शार्ट ड्रेस

अभिनेत्री रेड कलर की ट्रांसपेरेंट हाई नेक ड्रेस में बोल्ड लग रही हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

स्टाइलिश ट्राउज़र क्रॉप टॉप

लंबी लड़कियों पर इस तरह की ट्रॉउज़र के साथ क्रॉप टॉप सेट ड्रेसेज काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। आपकी भी हाइट कृति जैसी है तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

क्लासी चेक प्रिंट ड्रेस

नाइट पार्टीज में क्लासी लुक के लिए आप अभिनेत्री की इस रेड चेक प्रिंट शार्ट ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं।

किलर ट्यूब ड्रेस

रेड लवर्स के लिए कृति सेनन की ट्यूब ड्रेस बेस्ट रहेगी। इसके साथ ओपन हेयर विद मिनिमल मेकअप सूट करेगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ