मिनी टीवी पर फ्री में देखें ये शानदार सीरीज


By Akanksha Jain30, May 2024 09:00 AMjagran.com

फ्री में देखें शानदार सीरीज

अगर आप घर बैठे ही शानदार सीरीज देखना चाहते हैं लेकिन सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते तो आप अमेजन मिनी टीवी पर ये शानदार सीरीज देख सकते हैं।

जमनापार

 जमनापार सीरीज में दिल्ली की कहानी दिखाई गई है। सीरीज में जनमापार और साउथ दिल्ली के लोगों के बारे में बताया गया है। 

चाचा विधायक हैं हमारे

जाकिर खान की फेमस सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे का तीसरा सीजन भी आ गया है। आप इसके तीनों सीजन को मिनी टीवी पर देख सकते हैं।

नामाकूल

अगर आप यंग जनरेशन की लव स्टोरी देखना पसंद करते हैं तो आप अमेजन मिनी टीवी पर नामाकूल वेब सीरीज देख सकते हैं।

तुझपे मैं फिदा

अगर आपको लव स्टोरी देखना पसंद है तो आप अमेजन मिनी टीवी पर सीरीज तुझपे मैं फिदा भी देख सकते हैं।

हाफ सीए

सीरीज हाफ सीए में उन तमाम लोगों की कहानी को बताया गया है जो सीए बनना चाहते हैं। कई लोग सीए बन जाते हैं तो कई चूक भी जाते हैं।

यह मेरी फैमिली

अगर आप अपनी फैमिली के साथ कोई सीरीज देखना चाहते हैं तो आप अमेजन मिनी टीवी पर यह मेरी फैमिली भी देख सकते हैं।

देहाती लड़के

देहाती लड़के सीरीज में उन बच्चों की कहानी को बताया गया है जो गांव से शहर में पढ़ने आते हैं। आप इन सारी सीरीज को फ्री में देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ