बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने ग्लैमर लुक्स से फैंस के होश उड़ा देती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
पलक तिवारी वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल हर आउटफिट में स्टाइलिश लगती हैं। वह अपने स्टाइल से यंग गर्ल्स को इंस्पायर करती हैं।
Gen Z गर्ल्स अगर आप हर मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो पलक तिवारी की इन ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।
पलक तिवारी लहंगा में ब्यूटीफुल लग रही हैं। इस तरह के लहंगा वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है। आप भी ऐसे आउटफिट पहनकर अप्सरा लगेंगी।
पलक थाई हाई स्लिट ड्रेस में ग्लैमरस नजर आ रही हैं। Gen Z गर्ल्स ऐसी ड्रेस पार्टी और डेट के लिए चुन सकती हैं।
ऑफिस इवेंट में गॉर्जियस दिखने के लिए ऑफ शोल्डर गाउन से आइडिया लें। यह आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
यंग गर्ल्स डिनर डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं, तो पलक तिवारी की तरह ही फ्लावर प्रिंट मिडी ड्रेस से इंस्पिरेशन लें।
फेस्टिव सीजन में सादगी भरा लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के जैसा शरारा सूट पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। इसके साथ हैवी इयररिंग्स कैरी करें।
पलक तिवारी के इन लुक्स को यंग गर्ल्स कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@palaktiwarii)