फेयरवल पार्टी में Palak Tiwari की 6 Bold साड़ी में लूटे तारीफ


By Shradha Upadhyay15, Jan 2024 06:10 PMjagran.com

यंग फेमस स्टार किड

पलक तिवारी यंग और फेमस स्टार किड हैं। जो कि सोशल मीडिया पर अपने हॉट अंदाज से फैंस को दीवाना बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।

यंग गर्ल्स इंस्पिरेशन

पलक के ऑउटफिट से लेकर उनकी ज्वैलरी, हेयर स्टाइल, मेकअप से लेकर हर लुक यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन होता है। ऐसे में उनके हर लुक को काफी फॉलो किया जाता है।

पलक साड़ी लुक्स

आज हम आपको एक्ट्रेस की बोल्ड साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें यंग गर्ल्स फेयरवल पार्टी में कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।

ग्रीन नेटिड साड़ी

पलक ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन कलर की नेटिड साड़ी कोल्ड शोल्डर ब्लाउज में अपना किलर लुक शेयर किया है। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

साटन साड़ी लुक

फेयरवल पार्टी में महफिल लूटने का इरादा है। तो पलक की प्लेन ऑरेंज साटन साड़ी वी नेक कोड़ी बॉर्डर ब्लाउज लुक बेस्ट है।

ब्लैक साड़ी लुक

इस ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी भी यंग गर्ल्स के लुक में चार चांद लगा देगी। ब्लैक लवर्स के लिए ये बेस्ट रहेगी।

प्रिंटेड साड़ी

यदि आप फेयरवेल में एकदम सिंपल और डिसेंट दिखना चाहती हैं। तो पलक की इस प्रिंटेड साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं।

रेडी टू वियर साड़ी

टीनेज गर्ल्स के लिए फेयरवेल पार्टी में रेडी टू वियर साड़ी बेस्ट रहती हैं। ऐसे में आप डीवा की इस प्लेन ब्लैक साड़ी हॉट ब्लाउज लुक को ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ