मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की आइटम गर्ल हैं। जो कि फिल्मों में अपने हॉट अंदाज को ठुमकों से कई बार फैंस का दिल जीत चुकी हैं।
अभिनेत्री की खूबसूरती ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस के लाखों दीवाने हैं। 50 साल की उम्र में उनके कर्वी फिगर ककी हर कोई तारीफ करता है।
आपने हर ऑउटफिट में कहर ढहाने वाली मलाइका के गाउन में सेसी अंदाज देख हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। आइये एक नजर डालते हैं उनके वार्डरोब के खूबसूरत गाउन पर।
एक्ट्रेस ने हाल में इंस्टाग्राम पर रेनबो कलर के बॉडी हगिंग सेक्विन गाउन में अपना हॉट लुक शेयर किया है। जिसमें डीवा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में आप डीवा का गोल्डन नग वर्क बैकलेस गाउन में सिजलिंग अंदाज देख सकते हैं। जिससे फैंस भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
इस ब्लू कलर के थ्रेड वर्क गाउन में आप मलाइका का सेसी अंदाज देख सकते हैं। जो कि कॉकटेल पार्टी में आपके लुक को बोल्ड बना देगा।
मलाइका का डिजाइनर मल्टीकलर फ्रिल गाउन लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। हर बार की तरह उनका ये लुक भी बिंदास है।
कॉकटेल पार्र्टी के लिए डीवा का ब्लैक फ्रंट कट गाउन लुक भी शानदार है। ये आपको पार्टी की शान बना देगा।