टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari के स्टाइलिश और खूबसूरत ट्रेंडी आउटफिट्स को ट्राई करें।
पलक तिवारी ने न्यूड मेकअप के साथ स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए हैंड एंब्रॉयडरी फ्रॉक को स्टाइल किया है। यंग गर्ल्स नॉर्मल हैंगआउट पर इस ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने व्हाइट पेंट के साथ हल्टर नेक टॉप को स्टाइल किया है, जो लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। यंग गर्ल्स इसे कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।
फंक्शन में ग्लैमरस लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के इस ब्लैक फ्लोरल सूट को पहन सकती हैं। साथ ही, लुक को कंप्लीट करने के लिए ऑक्सीडाइज्ड झुमको को ट्राई करें।
पलक तिवारी का यह आउटफिट काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। आप ऑफिस इवेंट में सेसी के साथ बॉसी पर्सनैलिटी को कैरी करने के लिए इस आउटफिट को कॉपी करें।
वन शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस काफी प्यारी और हॉट लग रही है। यंग गर्ल्स न्यूड बोल्ड मेकअप के साथ क्लब पार्टी में ड्रेस को पहनें।
एक्ट्रेस का व्हाइट फॉर्मल लुक काफी एलिगेंट और डिसेंट लुक दे रहा है। आप इसे कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
पलक तिवारी ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ इस प्लेन क्रीम कलर की साड़ी को स्टाइल किया है, जो लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहा है। शादी में डार्क मेकअप के साथ आप इसे पहन सकती हैं।
Palak Tiwari के ये 10 खूबसूरत और ट्रेंडी आउटफिट्स यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@palaktiwarii)